Surprising Love Story : सुंदर भाभी संग भागी ननद – गजब है इश्क़ :- अगर किसी महिला पर पुरुष का दिल आ जाए तो समझ आ सकता है , अगर किसी लड़की को कोई बांका छोरा लुभा जाए तो कोई नयी बात नहीं होती है लेकिन रिश्तों में ही इश्कबाज़ी आजकल अजब गजब कहानिया गढ़ रही हैं। लेकिन अलबेले मध्य प्रदेश (Pradesh ) के जबलपुर (Jabalpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ननद अपनी ही भाभी की खूबसुरती पर फिदा हो गई. जिसके बाद दोनों अपने घर-परिवार को छोड़कर फरार हो गई. यहां तक शादीशुदा महिला ने अपने पांच साल के बेटे को भी छोड़ दिया।
पति के पैरों तले जमीन खिसक गई
जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन (Amarpatan) इलाके के रहने वाले आशुतोष की शादी (Shadi ) करीब सात साल पहले संध्या नाम की महिला से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है. परिवार कुछ समय पहले बच्चे की पढ़ाई के लिए जबलपुर शिफ्ट हुआ था.वहीं, आशुतोष की ममेरी बहन यानी पत्नी की ननद मानसी अक्सर उनके घर आती-जाती रहती थी. दोनों में खूब बात होने लगी और अक्सर दोनों साथ में ही बाजार जाने लगे. ऐसे में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई।
लेकिन आशुतोष (Ashutosh) को कभी भी इस बात का शक नहीं हुआ क्योंकि यह एक पारिवारिक रिश्ता था… 12 अगस्त को अचानक संध्या घर से लापता हो गई. अगले दिन वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिलीं और कुछ समय पति और बेटे के साथ रहीं, लेकिन अगले दिन 22 अगस्त को वह फिर से घर से बाहर गई और इस बार लौटकर नहीं आई।
इससे परेशान होकर पति को पत्नी का पुराना फोन मिला जिसे वो घर पर ही छोड़ गई थी. जब पति ने फोन को उसने कुछ ऐसा देखा जिससे उसके होश उड़ गए. फोन में उसे ननद मानसी के साथ उनकी रोमांटिक चैट मिली. ये सब देखने के बाद उसे पूरी कहानी समझ आई कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनो एक साथ भाग गई हैं।
पुलिस को मिला तकनीकी सुराग
मामले की जानकारी पता चलने पर आशुतोष ने घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, पुलिस (Police ) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पत्नी मोबाइल फोन घर पर छोड़कर गई है, जिससे लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, पुलिस को कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर लापता महिला की तलाश की जा रही है.यह अजीबोगरीब मामला अब पूरे जबलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है….ये खबर मात्र जानकारी के लिए है जो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
