हल्द्वानी में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार : लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई। हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास एनएच पर हुआ। बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े ट्रक से तेज गति से आ रही कार”Speeding car hits truck in Haldwani, two lost their lives, sensation in the area!” टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात करीब 1 बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट पर एक ट्रक खराब हो गया।
इस दौरान खड़े ट्रक में रुद्रपुर की ओर से लालकुआं को आ रही कार घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में दो लोग बुरी तरह फंस गए। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी के रूप में हुई है। मृतक पंकज शर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी 69 ए लालबाग, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और जगत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 16 दिल्ली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों नैनीताल अपने भाई से मिलने जा रहे थे। इधर, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि हादसे वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।