कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का बयान :- विधानसभा सत्र के पहले दिन कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत में जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
चाहे केदारनाथ की त्रासदी रही हो, हाल की चादर और पिथौरागढ़ की आपदा हो या फिर पौड़ी जिले में दस दिन पहले आई बड़ी आपदा—हर जगह सरकार, जिला प्रशासन, सेना और पुलिस ने दिन-रात काम करके राहत पहुंचाई है।
मंत्री ने बताया कि पौड़ी की आपदा में मात्र तीन दिन में वैली ब्रिज तैयार कर लिया गया और आठ दिन में नेशनल हाइवे का बहा हुआ हिस्सा दुरुस्त कर दिया गया।
धन सिंह रावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में किए गए कामों का जवाब भी देगी और विपक्ष से यह भी पूछेगी कि संकट की घड़ी में उन्होंने क्या योगदान दिया।