Successful Marriage Tips : शादीशुदा ज़िंदगी की 3 अनोखी शर्ते ! :- शादी, भारतीय संस्कृति में एक ऐसा रिश्ता है जो एक बार बन जाता है तो पार्टनर को ताउम्र एक दूसरे का ख्याल रखना पड़ता है. एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ होना पड़ता है. लेकिन भारतीय संस्कृति के विपरीत विदेशों में ये एक ऐसा ट्रेंड है जो बदलता रहता है. भारतीय संस्कृति में ये एक अटूट बंधन है लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं है. वहां पर कभी कोई महिला तो कभी कोई पुरुष अपने पार्टनर को छोड़ कर दुसरी शादी कर लेता है. तो कहीं कोई बिना शादी के ही मां-बाप बन जाते हैं. हालांकि ऐसे रिश्ते को भारत में खराब माना जाता है लेकिन विदेशों में इन्हें खराब नहीं माना जाता है।
मिया बीवी के बीच 3 नियम बने प्यार का आधार (Successful Marriage Tips)
हम ऐसे ही एक रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 13 सालों से शादीशुदा है, लेकिन उनके बीच कोई बंधन नहीं है. वो कभी भी एक-दूसरे के साथ नहीं दिखते है. ये कपल अक्सर अपनी छुट्टियां अकेले ही मनाता है. यानि बंधन में होते हुए एक दूसरे के साथ नहीं होते है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
कहां के रहने वाले है कपल?
आपको बता दें की ये अजीब कपल स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में रहते है. जेनिफर स्मिथ जो एक 41 साल की महिला है और इनके पति की उम्र 42 साल है. जेनिफर दो बच्चो की मां हैं, जिन्होंने अपने शादी के रिश्तो को बचाने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है. जेनिफर का ऐसा मानना है की अगर किसी को अपने रिश्तों को बचा कर रखना है तो उन्हें एक दूसरे के जीवन में दखल अंदाजी को न के बाराबर कर दें, जो उनके रिश्ते में एक सुनहरी कुंजी की तरह है. लेकिन जरुरी नहीं की ये सभी के साथ कारगर हो।
जेनिफर के अनुसार उनके रिश्ते को बचाए रखने के लिए उन्होंने तीन ऐसे नियम अपनाए है जो शायद ही कोई अपना पाए. इसमें सबसे पहला नियम है हॉलिडे डिवोर्स यानी की अकेले छुट्टियां. वो साल में एक बार सोलो ट्रिप पर जरूर जाती है, जो 5 दिनों से ज्यादा की नहीं होती है. उनके अनुसार अगर हम थोड़े दिनों के लिए दूर रहते हैं तो रिश्तों में ताजगी बनी रहती है. लेकिन ये तभी मुमकिन है जब एक-दुसरे के प्रति विश्वास हो.
जेनिफर और उनके पति का कोई जॉइंट बैंक अकाउंट नहीं है, जिससे दोनों को एक दूसरे के खर्चो पर कोई नाराजगी नहीं होती और जो जहां चाहें अपने पैसो को खर्च कर सकता है. उनके रिश्ते का तीसरा नियम है अलग-अलग नाइट आउट जिसमें दोनो अपने अपने दोस्तों के साथ मिलते हैं. हालांकि, वे भी डेट नाइट्स के लिए समय निकाल लेते है जब कभी बच्चे बाहर होते है. इस तरीके को लेकर उनपर सवाल भी उठते है लेकिन उनका मानना है कि हर रिश्ते का अपना तरीका होता है और जब तक उन्हें यह पसंद है, तब तक उनकी शादी बेहतरीन है.
