मंत्री का गुस्सा सब्र से झेल गए DM :- देहरादून में आपदा के बीच शासन, प्रशासन से लेकर पूरी मशीनरी जुटी हुई है। हर कोई अपने स्तर से इस आपदा की घड़ी में आपदा प्रभावितों को राहत दिलाने में जुटा है। लेकिन इस बीच एक वायरल वीडियो ने सिस्टम को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
जब जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच समन्वय नजर आना चाहिए, ऐसे समय में दोनों के बीच आपसी बातचीत और व्यवहार को लेकर टकराव नजर आया है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। देहरादून में आपदा के बीच मसूरी विधायक एवं मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल के बीच संवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में मंत्री ने डीएम को फोन न उठाने पर सार्वजनिक स्थान पर गुस्सा जाहिर कर दिया। डीएम ने भी सुनकर हाथ जोड़ा और आगे बढ़ गए। इस दौरान डीएम, एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे। अब इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री गणेश जोशी दिल्ली में थे, सोमवार रात को बादल फटने के बाद मंत्री देहरादून के लिए निकल गए। इस बीच मंत्री ने कई अधिकारियों और डीएम को फोन लगाया। डीएम का फोन नहीं उठा।
वायरल वीडियो में मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उच्च अधिकारियों और सीएम कार्यालय में फोन किया तो डीएम ने पलटकर बात की। मंगलवार को मंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले। इस बीच उनका सामना डीएम और एसएसपी से हो गया। वायरल वीडियो में मंत्री गणेश जोशी डीएम देहरादून को कह रहे हैं कि कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो
उसके बाद गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब कहीं जाकर सविन बंसल का फोन आया मंत्री गणेश जोशी ने सविन बंसल से कह दिया कि तुम्हारा एसडीएम फोन उठाता है एडीएम फोन उठाता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो। जब मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब तुम फोन उठाते हो। सविन बंसल ने इतना सुना और नमस्कार कहकर आगे निकल गए।
सोशल मीडिया में मंत्री गणेश जोशी और डीएम का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी अपने अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है अफसरशाही राहत कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरा अमला ग्राउंड पर मौजूद था उस समय एक मंत्री का व्यवहार सही नहीं है।
आपको यहां बता दें कि देहरादून में आई आपदा के बीच मसूरी विधायक एवं मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल के बीच सड़क पर हुए इस संवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री ने डीएम को फोन न उठाने पर सार्वजनिक स्थान पर गुस्सा जाहिर कर दिया हाँलाकि डीएम ने भी सब्र और नॉर्मल व्यावहार करते हुए मंत्री जोशी की उलाहना को सुनकर हाथ जोड़ा और फिर आगे बढ़ गए।