Dehradun News : तैयारियां देखने अचानक तड़के ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे DM : – तारीख़ 9 नवम्बर , दिन रविवार और स्थान एफआरआई (FRI) का भव्य परिसर जहाँ उत्तराखंड़ (Uttarakhand ) अपना 25वां स्थापना दिवस (25th Foundation Day) का मुख्य आयोजन कर रहा है । पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वागत के लिए तैयार है और शहर पोस्टरों से भरता जा रहा है। खुद पूरी सरकार और प्रशासनिक अमला इस ख़ास आयोजन में कोई कोताही न हो इसके लिए जमकर पसीना बहा रहा है।
अपने रजत जयंती (silver Jubilee) को खास बनाने को जहां उत्तराखंड़ द्वारा आम से लेकर खास लोगो को प्रदेश के 25 वर्ष के इतिहास को जोड़ते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तो वहीं प्रदेश के रजत जयंती के इस गौरवपूर्ण पल को खास बनाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापना दिवस के दिन एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदेश के इस दिन को यादगार बनाएंगे।
सीएम से डीएम तक विनय शंकर से बंशीधर तक फील्ड में डटे
प्रधानमंत्री के आगमन को सुरक्षित व रजत जयंती पर एफआरआई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को आज शुक्रवार को डीएम सविन बंसल द्वारा आईआरडीटी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में तैनात मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारियों की ब्रीफिंग की व उन सभी को उनके दायित्व समझाए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मियो को वीवीआईपी ड्यूटी में किसी भी प्रकार किसी भी पॉइंट पर भूल की गुंजाइश न रखते हुए अपने दायित्वों का त्रुटिपूर्ण शत-प्रतिशत निर्वहन करने के निर्देश दिए।
वीवीआईपी ड्यूटी में किसी पॉइंट में लापरवाही की नही है गुंजाइश: डीएम
डीएम सविन (DM Savin Bansal) द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मियो को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, आगंतुकों की सुविधा, सिटिंग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं आदि समय से सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार, ड्यूटी स्थल ब्लॉक का निरीक्षण कर समझने को कहा।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
उन्होंने कहा कि जिन-जिन अधिकारियों की ड्यूटी उनके ब्लॉक में लगाई गई है उनसे समय से समन्वय कर लें ताकि कार्यक्रम दिवस में किसी प्रकार असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मी की कोई समस्या हो तो वह समय से पूरा कर लें। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने ड्यूटी में तैनात समस्त मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारियों को उनकी ब्लॉकवार ड्यूटी एवं सौंपे गए दायित्वों की बारीकी से जानकारी दी गई।
