ChamoliPolice : पुलिस अधीक्षक ने दी घायलों और घटना की पूरी जानकारी :- कल रात्रि लगभग 08:40 बजे पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम टनल साइट पर टनल के अंदर एक ही ट्रैक पर मजदूरों को ले जा रही लोको ट्रेन की सामने से आ रही दूसरी लोको ट्रेन से हेड-ऑन क्लोजन हो गई।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
घटना के समय लोको ट्रेनों में कुल 109 मजदूर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात CISF टीम एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद चिकित्सालय, पीपलकोटी एवं जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 79 मजदूर घायल हुए।
इनमें से 61 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया गया, जिनमें 08 मजदूर अभी भी फ्रैक्चर व अन्य चिकित्सकीय कारणों से उपचाराधीन हैं।
18 घायलों को विवेकानंद चिकित्सालय पीपलकोटी में भर्ती कराया गया था,घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा रात्रि में ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना गया तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
