आज से लागू होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव :- आज 1 सितंबर से हर महीने की तरह इस महीने कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें आईटीआर फाइलिंग, LPG के दाम, सिल्वर हॉलमार्किंग और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े नियम शामिल हैं. हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमत बदलती है. इस महीने यानी 1 सितंबर को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों के हिसाब से तय होंगे. अगर कीमत बढ़ी, तो रसोई का बजट थोड़ा ज्यादा लगेगा. अगर दाम कम हुए, तो आम जनता को राहत मिलेगी।
ITR फाइलिंग में बदलाव
1 सितंबर से आयकर विभाग की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 की आईटीआर फाइलिंग के लिए निर्धारित की गई विस्तारित डेडलाइन 15 सितंबर, 2025 को समाप्त हो रही है. इससे पहले आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी।
चांदी के नियमों में बदलाव
देश में एक सितंबर से सिल्वर हॉलमार्किंग लागू हो जाएगी. ग्राहकों के पास हॉलमार्क वाली चांदी या बिना हॉलमार्क वाली चांदी खरीदने के दोनों विकल्प होंगे. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने चांदी के आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग की सुविधा देने का फैसला किया है. हालांकि, शुरुआत में यह स्वैच्छिक होगा।
SBI कार्ड के बदलेंगे नियम
एसबीआई कार्ड्स ने सितंबर से प्रभावी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन किया है. 1 सितंबर से, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम कार्डधारकों को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म, व्यापारियों और सरकारी लेनदेन के माध्यम से की गई खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे. सभी सीपीपी (कार्ड प्रोटेक्शन प्लान) एसबीआई कार्ड ग्राहकों को 16 सितंबर से उनकी रिन्यूएबल डेट के आधार पर ऑटोमेटिक रूप से अपडेट किए गए प्लान वेरिएंट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
PM जन धन खाताधारक के लिए KYC जरूरी
आरबीआई ने बताया कि PM जन धन योजना के खाताधारकों को 30 सितंबर तक दोबारा KYC कराना होगा. सार्वजनिक बैंकों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में पर्सनल और एड्रेस डिटेल्स अपडेट किया जाएगा. इससे खातों का रिकॉर्ड हमेशा सही रहेगा.सितंबर में कई त्योहार आने वाले हैं इसलिए बैंक में छुट्टियों की भरमार है. कुल 15 दिन बैंक बैंक बंद रहेंगे, जिनमें वीकेंड यानी रविवार और शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं, तो पहले निपटा लें।