मौत की तारीख बताता है ये रहस्यमयी कुआं :- भारत में कई ऐसे मंदिर और कई जगह ऐसी हैं जहां आज भी माना जाता है कि वहां भगवान मौजूद है. वहीं ये मंदिर और ये जगहें अपनी अलग पहचान और रहस्यों के लिए जानी जाती है. हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जो रहस्य और चमत्कार से जुड़ी हुई हैं. इन जगहों की अपनी कहानी और अपने रहस्य है जिन्हें जानने में लोगों को मजे आते हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंदर झांकने से इंसान अपनी मौत के बारे में जान सकता है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मौत के बारे में पता करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
परछाई से पता लगता है
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वाराणसी में स्थित चंद्रकूप कुएं के बारे में इसको लेकर एक खास मान्यता है. कहा जाता है कि कोई भी इंसान इस कुएं में झांकता है, तो पानी में उसकी परछाई एक खास इशारा करती है।
अगर कुएं में झांकने पर इंसान की परछाई साफ नजर आती हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर पानी में परछाई गायब हो जाए तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति की मृत्यु अगले छह महीनों में हो सकती है।
कुएं से जुड़ी पौराणिक कथा
हिंदू धर्म के अनुसार वाराणसी के चंद्रकूप कुएं का निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने किया था. ऐसी मान्यता है कि चंद्र देव ने कई सालों तक भगवान शिव की कठिन तपस्या की थी. उनकी तपस्या से प्रसन्न हो कर शिवजी ने इस कुएं को रहस्यमयी शक्तियों का वरदान दिया।
इसके बाद ये कुआं लोगों के लिए आस्था का प्रतीक बन चुका है. ऐसा माना जाता है कि इस कुएं के पानी में केवल देखने से मन, शरीर और आत्मा तीनों शुद्ध हो जाते हैं. इस मंदिर में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन खास पूजा होती है।