Gun license Suspension : तैस में हथियार लहराना पड़ा भारी , लाइसेंस निलंबित  :- 
डीएम (DM ) ने किया पुनीत अग्रवाल (Punit Agarwal) का शस्त्र जब्त लाइसेंस निलम्बित
कानून से खिलवाड़ जिले में मंजूर नहींः डीएम 
एटीएस कॉलोनी में दीपावली  (Diwali) के दिन दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर हुआ था विवाद
देहरादून  (Dehradun ) के रायपुर थाना  (Raipur Police Station) क्षेत्र में दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के विवाद पर एटीएस कॉलोनी में शस्त्र लहराने का मामला सामने आया। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal)  ने शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
एटीएस कालोनी में दीपावली के दिन आपसी विवाद में तैस में आकर शस्त्र लहराने का मामला डीएम तक पहुंचा तो डीएम शस्त्र जब्त कराते हुए लाईसेंस निलम्बित (License suspended) कर दिया है। अब लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही तय है। जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal) ने कहा कि कानून से खिलवाड़ जिले में मंजूर नहीं है ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था। शस्त्र लाईसेंस धारकों को जिन शर्तों के अधीन लाइसेंस दिया गया था उनका घोर उल्लंघन हुआ है। मामूली विवाद पर  शस्त्र लहराने की घटना से भविष्य में शस्त्र दुरुपयोग की है प्रबल संभावना है लिहाजा दोनों पक्षों को डीएम ने तलब किया।
इस घटना पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (Senior Superintendent of Police Ajay Singh)  ने प्रस्तुत रिपोर्ट में उल्लेख किया कि थाना प्रभारी रायपुर, देहरादून के माध्यम से उ०नि०  चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून ने  अवगत कराया है कि थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत एटीएस कालोनी में दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया था।
शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दोनों पक्षों का धारा 126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत चालान मा० न्यायालय को प्रेषित किया गया है। इस घटना के दौरान  पुनीत अग्रवाल द्वारा मामूली विवाद के दौरान अपने लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित किया गया।
मामूली विवाद के दौरान इस प्रकार लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित करना  शस्त्र लाईसेंस घारक पुनीत अग्रवाल का लापरवाही पूर्ण कृत्य है जिस पर उनका शस्त्र जब्त करते हुए लाईसेंस धारक का शस्त्र लाईसेंस निलम्बित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  (Senior Superintendent of Police Ajay Singh) द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत लाईसेंस धारक पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी 144एल एटीएस कालोनी का शस्त्र लाईसेंस संख्या-597/थाना रायपुर यूआईएन नं0-335601004165002023 को निरस्त करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने लाईसेंस निलम्बित करते हुए शस्त्र जब्त करवा दिया है। तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
				
		
		
		
	 
									 
					