ModiMannKiBaat : साहसिक खेलो की गतिविधियां हमने शुरू की थी : – मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ढाई मिनट के संबोधन में उत्तराखंड के पर्यटन की विशेष रूप से चर्चा की।
भिंडी का पानी पीने के फायदे
पीएम ने कहा कि देश में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं है…. हमारे पास भव्य पर्वत हैं, समृद्ध संस्कृति है, और एडवेंचर टूरिज्म की असीम संभावनाएं भी मौजूद हैं।
पीएम के इस बयान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है, हरीश रावत ने कहा कि साहसिक खेलों और एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा देना अच्छी बात है, लेकिन यह भी याद रखा जाए कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों की शुरुआत उनके कार्यकाल में ही हुई थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तक यह बात जरूर पहुंचाएं कि मुनस्यारी में उन्होंने ही नैन सिंह सर्वेयर माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की थी, जिसका जिक्र अब किया जा रहा है, जिसे बंद कर दिया गया।
