RoboticSurgery : क्या होती है रोबोटिक सर्जरी ? :- आज के समय में मेडिकल टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और इलाज के तरीके भी पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक हो चुके हैं. पहले जहां बड़े ऑपरेशन का नाम सुनते ही लोग डर जाते थे, वहीं अब नई तकनीकों ने सर्जरी को ज्यादा सुरक्षित और आसान बना दिया है. इन्हीं आधुनिक तरीकों में से एक है रोबोटिक सर्जरी. इसे लेकर आम लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं. कई लोग यह मानते हैं कि इस सर्जरी में डॉक्टर की जगह रोबोट खुद ऑपरेशन करता है, जबकि हकीकत इससे अलग है. कुछ लोगों को यह भी चिंता रहती है कि क्या यह तरीका सुरक्षित है और इसमें जोखिम तो नहीं होता।
रोबोटिक सर्जरी के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से लोगों में अक्सर भ्रम बना रहता है.ऐसे में रोबोटिक सर्जरी के बारे में सही जानकारी मिलने से लोगों का डर कम होता है और वे इलाज को लेकर सही फैसला ले पाते हैं. इसलिए यह समझना जरूरी है कि इस तकनीक में डॉक्टर की भूमिका क्या होती है और रोबोट कैसे मदद करता है. साथ ही, इसके फायदे और सीमाओं को जानना भी जरूरी है. आइए रोबोटिक सर्जरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रोबोटिक सर्जरी क्या है, कैसे काम करती है?
सर्जिकल डिसिप्लिन विभाग के डॉक्टर्स बताते हैं कि रोबोटिक सर्जरी एक आधुनिक सर्जिकल तकनीक है, जिसमें डॉक्टर रोबोट की मदद से ऑपरेशन करते हैं. इसमें एक विशेष मशीन होती है, जिसके रोबोटिक आर्म्स बेहद बारीक और सटीक मूवमेंट करते हैं. डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में ही एक कंसोल पर बैठकर इन आर्म्स को कंट्रोल करते हैं।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
कैमरे की मदद से शरीर के अंदर का साफ और बड़ा व्यू स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिससे सर्जरी ज्यादा सटीक होती है. यह तकनीक उन मरीजों के लिए सही मानी जाती है, जिन्हें कम कट, कम दर्द और जल्दी रिकवरी वाला इलाज चाहिए. खासतौर पर जटिल सर्जरी या ऐसे मरीज, जिनमें पारंपरिक सर्जरी का जोखिम ज्यादा हो, उनके लिए रोबोटिक सर्जरी बेहतर विकल्प हो सकती है।
क्या इसमें डॉक्टर की भूमिका होती है?
रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर की भूमिका सबसे अहम होती है. यह पूरी तरह गलत धारणा है कि रोबोट अपने आप ऑपरेशन करता है. असल में रोबोट डॉक्टर के निर्देश पर ही काम करता है. डॉक्टर हर मूवमेंट को खुद कंट्रोल करते हैं और रोबोट सिर्फ उनके हाथों की सटीक नकल करता है।
अगर डॉक्टर मशीन को रोकें, तो रोबोट भी तुरंत रुक जाता है यानी सर्जरी का पूरा फैसला और कंट्रोल डॉक्टर के हाथ में ही रहता है. रोबोट केवल एक एडवांस टूल है, जो डॉक्टर की क्षमता को और बेहतर बनाता है।
किन बीमारियों में इस्तेमाल होती है?
रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जा रहा है. इसका उपयोग कैंसर सर्जरी, प्रोस्टेट सर्जरी, स्त्री रोग, यूरोलॉजी, हार्ट सर्जरी और पेट से जुड़ी सर्जरी में किया जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में हड्डियों और स्पाइन से जुड़ी सर्जरी में भी इसका प्रयोग किया जाता है. धीरे-धीरे इसका दायरा और बढ़ रहा है।
रोबोटिक सर्जरी के फायदे
रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं. इसमें कट छोटा होता है, जिससे दर्द कम होता है. खून का नुकसान कम होता है और इंफेक्शन का खतरा भी घटता है. मरीज जल्दी ठीक होता है और अस्पताल में कम समय रहना पड़ता है. सटीकता ज्यादा होने के कारण सर्जरी के परिणाम भी बेहतर होते हैं. यही वजह है कि आज रोबोटिक सर्जरी को सुरक्षित और प्रभावी माना जा रहा है।
