30 जून को सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है: आजकल ऑनलाइन और वास्तविक दुनिया एक-दूसरे से काफी जुड़ गई है. इसके जरिए हमलोग दुनिया के किसी भी कोने से कुछ ही सेकंड में जुड़ सकते हैं. इस कारण हर साल 30 जून को सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाजा जाता है. इस दिन का उद्देश्य सोशल मीडिया के पॉजिटिव इफेक्ट्स और उसके द्वारा समाज में लाए गए बदलावों की सराहना करता है. यह एक ग्लोबल सेलिब्रेशन है, जो समुदायों और व्यवसायों और व्यक्तियों को एक साल लेकर आता है.
सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत कैसे हुई?
सोशल मीडया दिवस को पहली बार 2010 में मैशेबल ने आयोजित किया था. आपको बता दें कि दुनिया का पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम SixDegree है, जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Andrew Weinreich ने बनाया था. उसके बाद फेसबुक (Facebook), Myspace (माइस्पेस), Friendster (फ्रेंड्स्टर), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), Linkedln (लिंक्डन) और Snapchat (स्नैपचैट) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बन गए. हर साल इस दिन के जरिए लोगों को सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों समझाएं जाते हैं.
सोशल मीडिया क्या है और क्यों जरूरी है?
सोशल मीडिया इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग आपस में बातचीत करते हैं, इंफोर्मेशन्स शेयर करते हैं और आपसी ग्रुप बनाते हैं. यह दुनियाभर के रिलेशन को बनाए रखने और सभी प्रकार बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है. अब स्कूल और यूनिवर्सिटी भी इससे पढ़ाई और इवेंट को प्रमोट करते हैं और यहां तक की स्कूली बच्चों को भी सोशल मीडिया के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है.