आ गया zoho पेटीएम – पढ़िए क्यों बना फेवरेट :- भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corp के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने कंपनी के नए पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) डिवाइस लॉन्च करने की घोषणा की।
यह कदम कंपनी के Zoho Payments डिवीजन के तहत उठाया गया है। इससे Zoho अब अपने पारंपरिक सॉफ्टवेयर समाधानों से आगे बढ़कर पेमेंट्स और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रख रहा है।
वेंबू ने बताया कि पिछले साल Zoho को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला था और कंपनी ने अपने ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने अपने नए Zoho Payments POS डिवाइस पेश किए हैं, जिनसे बिजनेस सामने (इन-पर्सन) पेमेंट ले सकेंगे और अपने पूरे सिस्टम से ऑटोमैटिक तरीके से जुड़े रहेंगे।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
यह नया POS डिवाइस पेमेंट एक्सेप्ट करेगा, बिल जनरेट करेगा, रसीद प्रिंट करेगा, और सभी रिकॉर्ड को अन्य सिस्टम्स के साथ सिंक करेगा। Zoho ने इस पहल के तहत NPCI Bharat BillPay Ltd (NBBL) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत की डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सके।
Arattai के इस्तेमाल पर जोर
कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी Arattai को समर्थन दिया है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने अपने ऑफिस में Zoho के टूल्स अपनाए हैं, जबकि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि उन्होंने और उनकी टीम ने Arattai पर शिफ्ट कर लिया है। उन्होंने इसे “Made in India” और स्वदेशी भावना से जुड़ा उत्पाद बताया।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने गर्व के साथ Arattai डाउनलोड किया है और इसके सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।
Zoho का यह फिनटेक विस्तार उसके नए सब-ब्रांड ‘Vani’ के लॉन्च के बाद आया है। Vani के जरिए कंपनी स्मार्ट और विजुअल वर्कप्लेस टूल्स जैसे व्हाइटबोर्डिंग, फ्लोचार्टिंग, माइंड-मैपिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे रही है।