38वें नेशनल गेम्स पीएम मोदी के जोशीले नारे से ओपनिंग सेरेमनी में हुआ शानदार आगाज : देहरादून , 29 जनवरी , राजीव गांधी स्टेडियम में आज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी साथ में रहे। 2 हजार से ज्यादा स्कूली स्टूडेंट शंखनाद पर प्रस्तुति दी और प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवास प्रस्तुति दी।
14 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम्स में 9800 खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे। इस बार के नेशनल गेम्स में 450 गोल्ड मेडल पर खिलाड़ियों का निशाना है। PM नरेंद्र मोदी ने CM धामी के साथ गाड़ी में बैठकर मैदान के चारो तरफ घूमते हुए और दर्शकों का अभिवादन किया। नेशनल गेम्स के सभी इवेंट को अपने ही राज्य में आयोजित करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है।
अब तक हुए गेम्स में शॉटगन, शूटिंग और साइकिलिंग इवेंट के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता है। लेकिन पहली बार राष्ट्रीय खेल के सभी इवेंट उत्तराखंड में आयोजित होंगे।