संजय दत्त की फिल्म ‘The Bhootnii’ के टीजर ने मचाई खलबली:
सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक्शन फिल्मों के बाद अब हॉरर कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म “द भूतनी” (The Bhootnii) की घोषणा हो चुकी है, और फिल्म का लेटेस्ट टीजर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। टीजर की शुरुआत में संजय दत्त एक श्लोक बोलते हुए नजर आते हैं, और इसके बाद एक रहस्यमयी पेड़ का दृश्य दिखाई देता है, जिसमें एक भूतनी के निवास का इशारा किया जाता है। यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण प्रतीत हो रही है। 1 मिनट 11 सेकंड के इस टीजर में आपको एक्शन, हॉरर और कॉमेडी का भरपूर स्वाद मिलेगा। टीजर को देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है और वे इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।फिल्म “द भूतनी” 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजय दत्त इस फिल्म के निर्माता भी हैं और इसे सिद्धांत सचदेव ने निर्देशित किया है।इस फिल्म का पहले नाम “द वर्जिन ट्री” था, लेकिन अब इसे “द भूतनी” के नाम से प्रस्तुत किया गया है।संजय दत्त के फैंस को इस फिल्म के बाद उनकी अगली कॉमेडी फिल्म “वेलकम टू जंगल” का भी बेसब्री से इंतजार है।