दूल्हे को कुएं में फेंक देते हैं लड़की वाले: भारत में अलग-अलग जगहों पर शादियों की अलग-अलग रस्में हैं. हमारे देश में हर दूसरे समाज और घर में शादी को लेकर अलग रस्में होती हैं. वहीं कई रस्में तो ऐसी होती हैं कि इंसान उनके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाता है, इसके अलावा कई रस्में लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. आज हम आपको शादी की एक ऐसी ही रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां शादी के बाद दूल्हे को कुएं में फेंकने की अजीब परंपरा निभाई जाती है. ये परंपरा भारत के ही एक गांव में निभाई जाती है. चलिए जानते हैं कि आखिर शादी की ये रस्म होती कहां है?
यहां है दुल्हे को कुएं में फेंकने की परंपरा
यह विचित्र विवाह परंपरा उत्तरी गोवा में गोवावासियों द्वारा अपनाई जाती है. यहां नवविवाहित दूल्हे को किसी कुएं या झील में ले जाकर फेंक दिया जाता है. इस परंपरा का नाम “साओ जोआओ” है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इससे दूल्हे की सेहत अच्छी होती है. वहीं इसके बारे में ये भी कहा जाता है कि ये परंपरा दुल्हन के परिवारों के लिए दूल्हे के बारे में थोड़ा बेहतर जानने का अवसर होता है.
दुनियाभर में हैं शादी की अजीब परंपराएं
ये पहली बार नहीं है जहां शादी की अजीब परंपरा निभाई जाती हो. बल्कि दुनियाभर में शादी को लेकर अलग-अलग और कई जगहों पर बड़ी अजीब परंपराएं निभाई जाती हैं. कहीं शादी के समय दुल्हे को पीटा जाता है तो वहीं कहीं शादी के बाद दूल्हे को गालियां दी जाती हैं. इसके अलावा कुछ परंपराएं तो ऐसी होती हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी. कुछ जगहों पर तो दूल्हे को जूतों से मारा जाता है. ऐसे में कई बार तो लोग शादी की ये रस्में निभाने से हिचकते हैं.
शादी में जूते चुराई की रस्म, द्वार-छेकाई की रस्म, गृह प्रवेश और अंगूठी खोजने की रस्म निभाई जाती है। ये रस्में काफी खूबसूरत होती हैं जब दूल्हा और दुल्हन इससे गुजर कर हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। यही रस्में उनकी जिंदगी के खूबसूरत पलों में एक बन जाता है। इसके अलावा भी भारत के अलग-अलग प्रदेशों में शादी के दौरान अनोखे तरीके के रीति-रिवाज निभाए जाते हैं। जिसमें कुछ काफी वियर्ड होते हैं। ऐसी ही ये परंपरा गोवा के एक गांव में निभाई जाती है। जहां पर शादी के बाद दूल्हे को कुएं या झील में फेंक दिया जाता है। ऐसा करने के पीछे अजीबो गरीब लॉजिक है।