‘दोस्तों-दुश्मनों हो जाओ तैयार’, अब चलेगी घरवालों की सरकार, Big Boss 19 का प्रोमो का हुआ रिलीज :- Bigg Boss 19 को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और इसे लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अब फाइनली शो का प्रोमो सामने आ चुका है।
सलमान खान अपने धांसू अंदाज में बिग बॉस 19 का अनाउंसमेंट करते दिख रहे हैं और प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस 19 की ऑन एयर डेट भी सामने आ चुकी है। शो इस बार 24 अगस्त से टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस सीजन में कई बदलाव भी होंगे। चलिए, आप भी नजर डाल लीजिए इसके धमाकेदार प्रोमो पर।
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और पॉपुलर शो बिग बॉस का अगला सीजन, ऑडियन्स को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। कुछ देर पहले मेकर्स की तरफ से जियो हॉटस्टार और कलर्स के ऑफिशियल हैंडल पर इसके प्रोमो को शेयर किया गया है।
इसके टीजर में सलमान खान बता रहे हैं कि इस बार बिग बॉस जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर आएगा और इस बार घरवाले रूल करेंगे।
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन, और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार।” इससे साफ है कि इस बार घर में बिग बॉस की मर्जी नहीं बल्कि घरवालों की मर्जी चलेगी और शो ट्विस्ट से भरपूर होगा।
कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो का एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा और फिर कुछ देर बाद वह कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। लेकिन, यह साफ हो चुका है कि बिग बॉस 19, 24 अगस्त से ऑडियन्स को एंटरटेन करेगा।
Bigg Boss 19 की Contestant List मीडिया में आई
राम कपूर-गौतमी कपूर, शशांक व्यास, मुनमुन दत्ता, डेजी शाह, खुशी दुबे, अपूर्वा मुखीजा, शरद मल्होत्रा, मून बनर्जी, कृष्णा श्रॉफ।