एसपी कार्यालय हल्द्वानी में धरने पर बैठे यशपाल आर्य, भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद :- नैनीताल मे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुआ बबाल अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता हल्द्वानी में कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये हैं।
इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगे हैं, कांग्रेस ने पुलिस वालों को गुंडा बताया, कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी भी धरने में मौजूद हैं।
लाखन सिंह नेगी ने कहा सरकार गुंडागर्दी पर उतारू है, बगैर बताए काउंटिंग कर दी गई और उन्हें पता तक नहीं चला, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सरकार के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।