उत्तराखंड सरकार ने आपदा से हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार से मांगी मदद :- उत्तराखंड में इस बार आपदा ने काफी तबाही मचाई है इस बार मानसून सीजन में लोगों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त रहा। इससे पहले 2013 में उत्तराखंड में बड़ी आपदा आई थी जिसमें काफी नुकसान उत्तराखंड को झेलना पड़ा था 2013 के बाद इस बार 2025 में उत्तराखंड में कई जनपदों में आपदा से काफी नुकसान हुआ है।
वही प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने डाटा भी तैयार किया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया क्षति का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम सोमवार को राज्य के भ्रमण पर आ रही है। सोमवार को केंद्रीय टीम के साथ शासन में बैठक होगी, जिसमें उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
इस वर्ष मानसून के दौरान हुई क्षति की प्रतिपूर्ति तथा भविष्य में अवस्थापना संरचनाओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए भारत सरकार से 5702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण तथा पुनर्प्राप्ति में उपरोक्त धनराशि रू0 1944.15 करोड़ के साथ-साथ परिसम्पत्तियों को बचाने तथा अनेक ऐसी परिसम्पत्तियां, मार्ग, आबादी वाले क्षेत्र तथा अन्य अवस्थापना संरचानाओं को जो आपदा से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं, को स्थिर करने के लिये रू0 3758.00 करोड़ की सहायता प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा के कारण जिन लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है, उनके लिए भी भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
