UttrakhandPolitics : एसआईआर के मुद्दे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले पूर्व विधायक :- उत्तराखंड कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.पीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
भिंडी का पानी पीने के फायदे
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में एसआईआर लागू होने पर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के नाम उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में करते हैं और कई लोगों के पुत्र और पुत्री की शादी अन्य प्रदेशों में हो रखी है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के नाम 2003 के वोटर लिस्ट में किस बूथ और किस स्थान पर अपना वोट डाला यहां भी अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त न होने के कारण लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है लोगों को उधर भटकना पड रहा है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल पा रही है, जो एक जटिल समस्या बन रही है।
उन्होंने कहा कि इसका समाधान किए जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि शासन ने ऑनलाइन लिस्ट डाली है इसमें परिवर्तन करने की आवश्यकता है और निर्वाचन विभाग को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
