DehradunPoliceAction : उर्मिला और EX MLA सुरेश राठौर पर मुकदमा :- बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कथित रूप से झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने, महिला की छवि धूमिल करने तथा जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपों में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरती गौड़ की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उर्मिला सनावर नामक महिला पूर्व में भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को फंसाने का प्रयास करती रही है।
आरती गौड़ ने अपनी शिकायत में बताया कि उर्मिला सनावर, निवासी गोविंद नगर सहारनपुर, तथा सुरेश राठौर, पूर्व विधायक ज्वालापुर, द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उनके विरुद्ध लगातार तथ्यविहीन, भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है। इन पोस्टों के माध्यम से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभियुक्तों द्वारा एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई है, जिसमें उनके खिलाफ महिला अस्मिता से जुड़े आपत्तिजनक शब्दों और गालियों का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा, उनका नाम विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों से जोड़कर जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
आरती गौड़ ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल उनकी छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि उन्हें मानसिक उत्पीड़न और जान का खतरा भी महसूस हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
