मेरठ में मिलेगा इस्लाम और ज्योतिष का अनोखा संगम : ब्यूरो रिपोर्ट , 8 मार्च , मेरठ के ज्योतिषाचार्य हबीब खान मुस्लिम समाज से होने के बावजूद जन्म कुंडली, राहु दोष निवारण, वास्तु और हस्तरेखा विज्ञान में निपुण हैं. शुरुआत में विरोध सहना पड़ा, लेकिन अब हिंदू और मुस्लिम दोनों उनसे ज्योतिषीय सलाह लेने आते हैं.समाज की आलोचनाओं को नजरअंदाज कर उन्होंने ज्योतिष विद्या में महारत हासिल की और 36 साल से मेरठ के जत्तीवाड़ा इलाके में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी विद्या को मान्यता देते हुए शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज ने उन्हें सम्मानित भी किया है।
हबीब खान बताते हैं कि ज्योतिष किसी धर्म या जाति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक साधना है जिसे कोई भी सीख सकता है. उन्होंने अपने समर्पण और लगन से इसे सीखा और अब वे कई लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही इस्लाम और ज्योतिष के अनोखे संगम के बारे में बताने जा रहे हैं.वे भारतीय मजदूर संघ के सर्व पंथ समादर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी सोच धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत और समाजसेवा पर केंद्रित रही है, जिससे वे सभी समुदायों में लोकप्रिय हुए।
मुसलमान समाज में ज्योतिष को लेकर संदेह बना रहता है, लेकिन हबीब खान की विद्या ने इस धारणा को काफी हद तक बदल दिया है. अब उनकी क्लाइंट लिस्ट में लगभग 10% मुसलमान भी शामिल हैं, जो उनसे ज्योतिषीय परामर्श लेने आते हैं. ज्योतिषाचार्य हबीब खान ने न केवल ज्योतिष में महारत हासिल की बल्कि वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे. वे गौरक्षा आंदोलन का हिस्सा रहे और आचार्य विनोबा भावे व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को समाज में फैलाने का काम किया।
छोटी उम्र में ही उनका झुकाव ज्योतिष की ओर हो गया था, लेकिन मुस्लिम होने के कारण उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और ज्योतिष को अपनी पहचान बना लिया.उन्होंने धार्मिक शिक्षा के साथ मेरठ के सीसीएसयू कैंपस से एमए (राजनीति शास्त्र) की डिग्री भी हासिल की है. शिक्षा और ज्योतिष दोनों में उनकी गहरी रुचि रही है, जिससे वे अपने ज्ञान को और अधिक मजबूत बना सके।
हबीब के तीन बेटे हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी उनका पेशा नहीं अपनाया. एक बेटा वकील है, दूसरा डिजाइनर और सबसे छोटा बेटा बीकॉम कर रहा है. उन्होंने कभी अपने बच्चों पर इस पेशे में आने का दबाव नहीं डाला.हबीब खान का मानना है कि कोई भी इंसान किसी की किस्मत नहीं बदल सकता, लेकिन ज्योतिष के माध्यम से कठिनाइयों का सामना करने के लिए खुद को तैयार किया जा सकता है. उनका ज्ञान और ईमानदारी उन्हें खास बनाती है।