STF पर आशीष पटेल का गंभीर आरोप ‘पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर मारो’ : उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने हाल ही में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए STF जिम्मेदार होगी।
आशीष पटेल पर उनके विभाग में व्याख्याताओं की पदोन्नति में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। उनकी साली और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में 177 लेक्चरर्स को 25-25 लाख रुपये लेकर विभागाध्यक्ष बनाया गया, जबकि ये पद लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने चाहिए थे। पल्लवी का कहना है कि इस प्रक्रिया से पिछड़े और दलित वर्गों के साथ अन्याय हुआ है।
इन आरोपों के जवाब में आशीष पटेल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उचित समझें, तो उनके द्वारा लिए गए सभी फैसलों की CBI जांच कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी और उनकी पत्नी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की भी जांच की जा सकती है।
आशीष पटेल ने सूचना विभाग पर भी आरोप लगाया कि वह उनके खिलाफ साजिश रच रहा है और झूठे मीडिया ट्रायल के माध्यम से उनके राजनीतिक चरित्र हनन का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग आरक्षित वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने वाले उनके फैसलों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है।
यह विवाद अपना दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन में बढ़ती दूरियों का संकेत देता है। इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने भी संविदा और आउटसोर्सिंग भर्तियों में आरक्षण को लेकर सवाल उठाए थे। इस प्रकरण ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां एक ओर मंत्री अपने विभाग की नीतियों का बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन पर लगे आरोपों की जांच की मांग जोर पकड़ रही है।