अरे वाह आपकी साड़ी तो बड़ी सुन्दर है, साडी में भारतीय नारी यही तो हमारी सांस्कृतिक पहचान है. आपने ऐसे ब्यान अक्सर सुने और कहे भी होंगे लेकिन अब जो हम बताने जा रहे हैं वो आपने शायद ही पहले सुना होगा क्योंकि इसी खूबसूरत साड़ी से खतरनाक कैंसर होने की चौंकाने वाली बात सामने आई है। ये कैंसर पेटीकोट टाइट बांधने से हो सकता है। इस बारे में नारद पोस्ट की ये खबर पढ़िए और जानिए क्या है पेटीकोट कैंसर . छह गज की साड़ी भला किस महिला को पसंद नहीं होगी। दादी-नानी के जमाने से लेकर आज कॉलेज गोइंग लड़कियां खूबसूरत साड़ियों पर जान लुटाती हैं।
मगर क्या आपको पता है कि साड़ी पहनने से भी कैंसर का खतरा पता चला है। यह बात बहुत डराने वाली है क्योंकि घर-घर में साड़ी एक अभिन्न अंग बन चुकी है। लेकिन डॉक्टर्स ने जो हिदायत और सुझाव दिए हैं वो पढ़ना भी ज़रूरी है। एचसीजी कैंसर सेंटर, बोरीवली की कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दर्शना राणे ने कहा, ‘साड़ी कैंसर एक दुर्लभ स्थिति है, जो उन महिलाओं को प्रभावित कर सकती है, जो रोज साड़ी पहनती हैं।
यह कैंसर शरीर के उस स्थान पर होता है, जहां पर साड़ी बांधी जाती है जो कि कमर के बीच का भाग है। यह पेटीकोट के टाइट नाड़े के कारण होती है, जो साड़ी को बांधने के लिए कमर पर कसी जाती है। ‘साड़ी कैंसर’ के कारण इसे ‘पेटीकोट कैंसर’ के नाम से भी जाना जाता है। अब आइए जानते हैं यह रिसर्च कहां से निकल कर आई और हमारे डॉक्टरों का इस पर क्या कहना है। बिहार और महाराष्ट्र के डॉक्टरों द्वारा किए गए एक शोध से पता चला है कि कई भारतीय महिलाएं साड़ी पहनते समय पेटीकोट को बहुत कसकर बांधती हैं।
पेटीकोट को कसकर बांधने से त्वचा पर लगातार रगड़ और दबाव बढ़ सकता है। लंबे समय तक ऐसा करने से कैंसर हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट की माने तो डॉक्टरों ने दो वृद्ध महिलाओं के मामलों का जिक्र किया है, जिन्हें त्वचा कैंसर का एक प्रकार, जिसे ‘मार्जोलिन अल्सर’ कहा जाता है, विकसित हो गया। इस रिपोर्ट को हाल ही में BMJ केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया है।