टैक्स रिफंड के नाम पर फर्जी ईमेल से रहें सावधान, विभाग ने जारी की चेतावनी : – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आम लोगों को टैक्स रिफंड से जुड़ी एक नई ठगी के बारे में आगाह किया है. डिपार्टमेंट ने बताया कि कुछ लोग इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर फर्जी ईमेल भेजकर लोगों से उनकी बैंक डिटेल और पर्सनल जानकारी मांग रहे हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी भी ईमेल के जरिए किसी करदाता से उसकी बैंक जानकारी या निजी डेटा नहीं मांगता. एक फर्जी ईमेल का उदाहरण देते हुए डिपार्टमेंट ने कहा, “आपको टैक्स रिफंड के लिए मैन्युअल पुष्टि करनी है”- इस तरह की ईमेल पूरी तरह फर्जी हैं. ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें,
विभाग ने सलाह दी है कि टैक्स रिफंड की स्थिति चेक करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in का ही इस्तेमाल करें. …
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की है कि आईटीआर-2 फॉर्म अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे पहले से भरे हुए आंकड़ों के साथ ऑनलाइन भरना संभव है. आईटीआर-2 फॉर्म खासतौर पर उन व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए होता है, जिन्हें कैपिटल गेन से इनकम होती है, लेकिन कोई बिजनेस या प्रोफेशनल से इनकम नहीं होती।