काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस हिंसा मामले में बुलडोजर कार्रवाई जारी :- काशीपुर में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। दिनभर की गहमागहमी के बाद रात का सन्नाटा भी हालात बयां कर रहा है। शहर के अलीखां मोहल्ला, किला चौक और विजयनगर नई बस्ती में पुलिस का कड़ा पहरा है।
पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
प्रशासन ने BNSS की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है, हथियारों पर प्रतिबंध लगाया गया है और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से सीमित कर दी गई है।
हिंसा के बाद पुलिस चौकन्नी है। जगह-जगह जवान तैनात हैं और गश्त लगातार जारी है। उपद्रवियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो खंगाले जा रहे हैं।
इतना ही नहीं, हिंसा की आड़ में छिपे अन्य मामलों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन बिजली चोरी से लेकर राशन कार्ड की गड़बड़ी तक कई मामलों में दबिश दे रहे हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर शहर को शांत रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। किला चौक और अलीखां इलाके में व्यापार भी प्रभावित हुआ है। लेकिन संदेश साफ है – हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।