NainitalWinterCarnival : कार्निवल ने टूरिस्टों से की मस्ती :- सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित विंटर कार्निवाल का भव्य और रंगारंग शुभारंभ हो गया। कार्निवाल का उद्घाटन नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने किया। इस मौके पर जिले की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और परंपराओं की शानदार झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान माल रोड पर अमरोहा से आए सिख समुदाय के कलाकारों ने पारंपरिक गतका का प्रदर्शन किया, वहीं धारचूला और मुनस्यारी से आए रंग समाज के लोगों ने अपनी विशिष्ट वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। रैली में उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने लोकगीतों पर प्रस्तुति दी।
पर्यटकों ने जमकर कार्निवाल का आनंद लिया
विंटर कार्निवाल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं एडीएम विवेक रॉय ने तल्लीताल डाट से संस्कृति दलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर मल्लीताल के लिए रवाना किया। झांकी में आर्मी बैंड, पुलिस बैंड और विभिन्न स्कूलों के बैंड शामिल रहे। धारचूला, दारमा घाटी से आए रंग एवं जौहर समाज के सांस्कृतिक दलों ने लोकगीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्निवाल की खास प्रस्तुति के रूप में उत्तराखंड की प्रसिद्ध हिलजात्रा लोक पर्व के प्रमुख पात्र लाखिया भूत की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही नौकायन को प्रोत्साहित करने के लिए सेलिंग रिगाटा का आयोजन किया गया।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
शाम के समय तल्लीताल बोट स्टैंड, नैनादेवी मंदिर और बोट हाउस क्लब से दीपदान कर वातावरण को भक्तिमय बनाया गया। वहीं हनुमानगढ़ी में विंटर लाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्निवाल के दौरान दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे, जिनमें स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। फूड फेस्टिवल और नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजनों ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया।
देर शाम बॉलीवुड गायक परेश वर्मा, लोक गायिका खुशी जोशी, नीरज मिश्रा और राकेश खानवाल की प्रस्तुतियां होंगी, जबकि स्टार नाइट में परमिश वर्मा और चारु सेमवाल अपने सुरों से समां बांधेंगे। जिला प्रशासन और जिला पर्यटन विकास विभाग द्वारा आयोजित यह विंटर कार्निवाल उत्तराखंड की विविध संस्कृतियों, लोक परंपराओं और पर्यटन को एक नया आयाम दे रहा है।
