CM Yogi Biopic योगी आदित्यनाथ पर एक्शन फिल्म : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी लाइफ काफी इंस्पायरिंग है. CM के काम करने के तरीके और हर मामलों में त्वरित संज्ञान लेने के लिए काफी मशहूर हैं. कई जनता उन्हें अपने राज्य का सीएम बनाना चाहती है. वहीं अगर सीएम की लाइफ से जुड़ी हर बात को आप जानना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबर सामने आई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जल्द ही सीएम योगी लाइफ पर एक फिल्म बनने जा रही है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह मूवी सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले तैयार की जा रही है. फिल्म का नाम होगा ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी।’
ऐसी होगी फिल्म
इस फिल्म में सीएम योगी के बचपन से लेकर उनके नेतृत्व करने तक का सफर दिखाया जाने वाला है. फिल्म में CM का किरदार अनंत जोशी निभाने वाले हैं. साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है, जिसमें उनके शुरुआती दौर, नाथपंथी योगी बनने का निर्णय, और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने वाले नेता के तौर पर उनका विकास शामिल है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी के प्रोडक्शन में और महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इस फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक रोमांचक संगम देखने को मिलेगा।
कब होगी रिलीज?
इस बायोपिक में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है. फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह ने भी बेहतरीन अभिनय किया है. यह फिल्म 2025 में दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म का म्यूजिक मीट ब्रदर्स ने दिया है, जबकि राइटिंग की जिम्मेदारी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने संभाली है।
रितु मेंगी (सम्राट सिनेमैटिक्स की प्रोड्यूसर) ने कहा, “योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और बदलावों से भरा हुआ है. हमारी फिल्म उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से प्रस्तुत करती है, और उन घटनाओं को जीवंत करती है जिन्होंने उनके जीवन को आकार दिया. कलाकारों की शानदार टोली और एक दिलचस्प कहानी के साथ, हम इस प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ”
रवींद्र गौतम (फिल्म के डायरेक्टर) ने कहा, “हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है, जो उत्तराखंड के एक सुंदर गांव के एक साधारण मध्यमवर्गीय लड़के की कहानी को दर्शाती है, जो बाद में भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास और नेतृत्व की है, और हमने इसे एक बेहतरीन अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जो उनके जीवन के साथ न्याय करता है। ”
एसजीआरआर की ओर से सीएम धामी का जोरदार स्वागत
एसजीआरआर हैलीपैड, पथरी बाग पहुंचते ही कुलपति सहित, वरिष्ठ अधिकारियों एवम् फैकल्टी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री गुरु राम राय हैलीपैड, पथरी बाग पर पहुंचे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, डीन एवम् फैकल्टी सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवम् गुलाब देकर स्वागत एवम् अभिनंदन किया।
गुरुवार को सीएम धामी ने जैसे ही नई दिल्ली से उड़ान भरी, एसजीआरआर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमण्डल उनके स्वागत को एसजीआरआर हैलीपैड पर पहुंच गया। दोपहर 1ः18 मिनट पर हैलीकाॅप्टर के हैलीपैड पर पहंचते ही श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ (प्रो) कुमुद सकलानी व एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट के सलाहकार डाॅ जे.पी.पचैरी ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में मधुसूदन सेमवाल ने सीएम धामी को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने माननीय मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सभी सदस्यों का परिचय करवाया। इस अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज प्रबन्ध समिति से सतीश पुरोहित, नंदन सिंह गुसाईं, सुनील चैहान, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के सभी डीन एवम् फैकल्टी सदस्य शामिल रहे।