डीएम ने घोषित किया, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए नई बैठने की सुविधा : डीएम के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत व हुडको ने किया फर्नीचर निर्माण शुरू, 250 स्कूलों को 25 फरवरी तक मिल जाएगा फर्नीचर, कार्य युद्धस्तर पर जारी, बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक,Competetine की है डीएम की योजना, जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’’ के तहत् सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन आधुनिक तकनीक से को स्मार्ट बनाने के डीएम सविन बंसल के प्रयास धरातल पर उतरने लगे हैं। जिले के दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को अब फरवरी माह तक फर्नीचर मिल जाएगा। इस कार्य में ओएनजीसी व हुडको द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के इस महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट में हुडको द्वारा स्कूलों में पठनपाठन व्यवस्था हेतु आधुनिक उपकरण एलईडी के लिए 2.5 के कार्य प्रोसेस में हैं,जबकि ओएनजीसी 1.5 करोड़ के फर्नीचर एवं उपकरण में सहयोग कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
डीएम ने घोषित किया, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए नई बैठने की सुविधा
Under MK project 'Utkarsh' and HUDCO started furniture manufacturing.
डीएम की योजना बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक, Competetine की है,जिसके लिए डीएम अपने स्तर पर निंरत प्रयासरत हैं। जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी हुडको पर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण पर है। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्कूलों में मूलभूत सुविधा सहित वाईट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाईट, फर्नीचर, आउटडोर स्पोर्टस आदि समुचित व्यवस्थाएं करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई। जिसके तहत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मांग के अनुरूप धनराशि आंवटित की गई है।
जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके। जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
#DM #india BetterEducation BetterSchoolInfrastructure ChildComfortInSchools ChildRights ChildWellbeingInSchools Dehradun DMsAnnouncement EducationalReforms EducationForAll GovernmentEducation GovernmentSchools InnovativeSchoolChanges narad post NARAD POST BREAKING Narad Post News news NewSeatingArrangement NoSittingOnGround StudentComfort QualityEducation SchoolFacilities SchoolImprovement SchoolReforms SeatingArrangements StudentsWelfare uttarakhand
Previous Articleममता कुलकर्णी को लेकर किन्नर संत पर हमला, क्या था इसका कारण ?