क्या आप जानते हैं नींद के लिए ‘Zzz’ क्यों लिखते हैं: अंग्रेजी उपन्यासों में अगर कोई किरदार सो रहा होगा, तो लेखक कई बार उसके लिए zzz लिखते हैं. यही नहीं, मैसेज के दौरान भी लोग अगर सामने वाले को बताना चाहते हैं कि वो सोने ही वाले हैं या कुछ देर में सोएंगे तो भी वो यही लिखते हैं. सोशल मीडिया पर नींद के लिए zzz लिखना काफी आम बात है. तो सवाल ये उठता है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है? (Why zzz used for sleeping) हमारा दावा है कि 90 फीसदी लोगों को नहीं पता होगा कि इसका मतलब क्या होता है!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिका में कॉमिक्स की शुरुआत हुई, तो उसमें किरदारों से जुड़ी छोटी-छोटी तस्वीरें और उनके बारे में जानकारियां दी जाती थीं. पर किरदार सो रहा है, ये बता पाना कॉमिक्स में मुश्किल होता था, इस वजह से कॉमिक्स में zzz लिख दिया जाता था. दरअसल, ये अभिव्यक्ति, किरदार के खर्राटे लेने से जोड़कर देखी जाती थी. इसलिए सबसे पहले खर्राटों को zzggrrhh या z-z-c-r-r-k-k-k-k जैसे अक्षरों से समझाया जाता था.