दून पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में किया ताबड़तोड़ एक्शन :- देहरादून में चल रहा था एक गंदा धंधा, कुछ लोग कर रहे थे डर्टी सौदा और रात के अंधेरे में हो रहा था अनैतिक व्यापार…..जिसकी भनक मिली स्मार्ट देहरादून के दबंग एसएसपी अजय सिंह को…. इसके बाद उन्होंने बिछाया गैंग को दबोचने के लिए जाल…..और फिर हुआ शर्मनाक करतूतों का खुलासा… एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर के हरबर्टपुर में एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना मिली।
इस सूचना पर एसएसपी ने प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को एक्शन लेने का आदेश दिया और इसके बाद शुरू हुई AHTU देहरादून और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम का देर रात हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई ।
गंदे धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़
आये दिन देहरादून के स्पा मसाज सेंटर्स और अलग अलग इलाकों में देह व्यापार का खुलासा आये दिन होता ही रहता है लेकिन इस सख्ती के बाद भी ये गंदा धंधा जारी है लिहाज़ा इस अचानक हुई छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष तथा 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में केस पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने कहा कि ऐसे मामलों के संज्ञान में आते ही पुलिस की सख्त कार्यवाही तुरंत की जा रही है।
इस मामले में पूछताछ के दौरान मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है।
अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पहले भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।