केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर की इंजन से धुआं उठने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिससे पांच तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए जा रहे थे। पायलट की सूझबूझ के चलते हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हिमालयन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने के बाद कुछ ही मिनटों में धाम के करीब पहुंचा। जैसे ही पायलट ने लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की, हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं उठने लगा, जिससे तीर्थयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए हेलीपैड पर आपात लैंडिंग करवाई, और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
इंजन से धुएं के उठने का कारण इंजन आयल लीक होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसके वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम जांच कर रही है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच तीर्थयात्री लैंडिंग के दौरान चिंतित थे, लेकिन पायलट की सजगता के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना के बाद हिमालयन हेली कंपनी की हेली सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित रही। कंपनी ने स्थिति को संभालने के लिए देहरादून से दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया, जिससे सेवा फिर से सुचारु हो गई। हेरिटेज हेली कंपनी के पूर्व प्रबंधक बृज मोहन बिष्ट ने बताया कि कई बार इंजन आयल लीक होने से ऐसी घटनाएं होती हैं। लीक इंजन आयल जब इंजन की गर्म सतह से संपर्क में आता है, तो धुआं उठने लगता है।