GoldLimitRules : घर में कितना रख सकते हैं सोना? जानें क्या हैं नियम! :- सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं और ऐसे में टैक्सपेयर्स के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि उनके पास रखा सोना कितना सुरक्षित है. खासतौर पर बिना बिल या इनवॉइस के रखे गए सोने को लेकर लोग इनकम टैक्स रेड से डरते हैं. हालांकि आयकर कानून में ऐसे साफ नियम मौजूद हैं, जिनके तहत एक तय सीमा तक सोना जब्त नहीं किया जा सकता।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
टैक्स रेड, CBDT नियम और शादी के गहनों पर पूरी सच्चाई
सोने का दाम नहीं, वजन होता है अहम :- आमतौर पर लोग यह मान लेते हैं कि सोने की कीमत बढ़ने से टैक्स का खतरा भी बढ़ जाता है, लेकिन इनकम टैक्स नियमों में कीमत का नहीं, वजन का महत्व होता है. चाहे सोना 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो या 80 हजार रुपये, टैक्स कार्रवाई में केवल यह देखा जाता है कि आपके पास कितना ग्राम सोना है. इसलिए महंगे होते सोने से घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि नियमों को समझना ज्यादा जरूरी है।
CBDT का साफ नियम: कितना सोना नहीं होगा जब्त
CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के निर्देश संख्या 1916 के अनुसार, एक तय मात्रा तक सोने के गहनों को टैक्स रेड में जब्त नहीं किया जा सकता. इसके तहत विवाहित महिला के पास 500 ग्राम, अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम और पुरुष सदस्य के पास 100 ग्राम सोना सुरक्षित माना जाता है. अगर शख्स वेल्थ टैक्स के दायरे में नहीं आता है और सोना इन सीमाओं के भीतर है, तो टैक्स अधिकारी उसे जब्त नहीं कर सकते।
सिर्फ गहनों को मिली है छूट, सिक्के और बार नहीं
यह समझना बहुत जरूरी है कि यह छूट केवल सोने के गहनों और आभूषणों पर लागू होती है. सोने के सिक्के, गोल्ड बार या अन्य किसी भी रूप में रखा गया सोना इस नियम में शामिल नहीं है. अगर इन रूपों में रखा गया सोना है और उसका स्रोत साफ नहीं है, तो टैक्स रेड के दौरान उसे जब्त किया जा सकता है।
शादी और परंपराओं को ध्यान में रखकर दी गई राहत
टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार यह छूट भारतीय सामाजिक परंपराओं को ध्यान में रखकर दी गई है. शादी के समय महिला को मायके और ससुराल दोनों पक्षों से गहने मिलते हैं, जिसे ‘स्त्रीधन’ माना जाता है. इसके अलावा बच्चे के जन्म या अन्य शुभ अवसरों पर भी सोना मिलने की परंपरा है, जिसे देखते हुए CBDT ने यह नियम लागू किया।
