देहरादून में मानव तस्करी के एक मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार महिला, बाला, पहले भी मानव तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं, आरोपित दिग्विजय के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात को पटेलनगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की एक संयुक्त टीम ने पटेलनगर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने मानव तस्करी में लिप्त महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दिल्ली से लाई गई दो किशोरियां और एक युवती को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया। यह मामला मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही, मुक्त कराई गई किशोरियों और युवती को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है, जहां उनकी चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा।