अफसरों को चाहिए छुट्टी तो ले मुख्य सचिव से इजाज़त : उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ी अपडेट सामने आयी है जहाँ नया वित्तीय वर्ष 2025-26 शुरू होने से पहले उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी आईएएस अधिकारियों के लिए बड़ा आदेश सुना दिया है. जी हाँ खबर ये है कि अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों को अवकाश पर जाने से पहले यानी मुख्यालय छोड़ने से पहले मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देनी ज़रूरी होगी. इसके साथ ही अवकाश के लिए अनुमति प्राप्त करनी होगी. इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के अवकाश के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारीगण विविध अवकाश जैसे ईएल, सीसीएल, भ्रमण अवकाश, अर्द्ध वेतन अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश पर जाने/मुख्यालय छोड़ने से पहले इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से मुख्य सचिव को देंगे. साथ ही अवकाश के लिए अनुमति प्राप्त करेंगे।
अंदरखाने कानाफूसी ये थी कि अभी तक अधिकारियों की ओर से ली जा रही छुट्टियों में ऐसे ऐसे केस पकड़ में आये जिसमें आलाधिकारी बिना मुख्य सचिव की जानकारी या अनुमति के ही मुख्यालय छोड़कर छुट्टी मानाने निकल जा रहे थे और जब तलाश की जाती तो पता चलता कि साहेब अवकाश पर हैं। लिहाज़ा कड़े प्रावधान में इन अफसरों को शामिल किया गया है और मुख्य सचिव ने अधिकारियों के इस रवैया पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही सभी आईएएस अधिकारियों निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अधिकारी छुट्टी पर जाने से पहले अनिवार्य रूप से मुख्य सचिव कार्यालय को सूचना देंगे. साथ ही अवकाश के लिए अनुमति लेंगे.देखना होगा क़ी इस आदेश पर कितना अमल होता नज़र आएगा।