नगर निगम अपनी डिस्पेंसरी खोलने की तैयारी में :- नगर निगम एक बार फिर से अपनी बंद पड़ी डिस्पेंसरी को शुरू करने की तैयारी कर रहा है, ताकि आम और जरूरतमंद लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
पूर्व में नगर निगम की 10 डिस्पेंसरी शहर में संचालित थीं, जहां मरीजों का इलाज किया जाता था, लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण ये धीरे-धीरे बंद हो गईं।
नए बोर्ड के गठन के बाद निगम ने व्यापक जनहित को देखते हुए इन डिस्पेंसरी को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। जिन स्थानों पर डिस्पेंसरी चलाई जाएंगी, उनका चयन कर स्वीकृति भी दे दी गई है।
फिलहाल इलाज की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकों की तैनाती के लिए विस्तृत ढांचा तैयार किया जा रहा है ….तैयारियां पूरी होने के बाद इन डिस्पेंसरी को फिर से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।