रीलबाज़ों को आएगा अब मज़ा दोगुना बिना टच किए देखिए रील्स :- जल्द ही Instagram एक ऐसा नया फीचर लॉन्च करने रहा है, जिससे Reels देखना और भी आसान हो जाएगा. दरअसल, इस फीचर का नाम Auto Scroll है. खास बात यह है कि इस नए Auto Scroll फीचर की मदद से अब आपको हर बार स्क्रीन पर टच करने की जरूरत नहीं होगी. एक बार फीचर ऑन कर देने के बाद Reels खुद-ब-खुद चलती रहेंगी।
क्या है Auto Scroll फीचर?
Instagram का नया Auto Scroll फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो लगातार Reels देखते हैं. अब Reels को मैन्युअली स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
जैसे ही एक Reel खत्म होगी, अगली Reel अपने आप शुरू हो जाएगी. इस फीचर को Meta ने फिलहाल कुछ iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे ऑन होगा Instagram का ये नया फीचर
इस सुविधा का उपयोग करना बेहद आसान है. किसी भी Reel पर जाएं और दाईं ओर नीचे दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें. यहां आपको ‘Auto Scroll’ का आप्शन मिलेगा. जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे, Reels अपने आप एक के बाद एक चलती जाएंगी, आपको बार-बार स्क्रीन पर टैप या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
इस नए फीचर के फायदे
Meta को उम्मीद है कि इस नए Auto Scroll फीचर से Instagram पर यूजर की Engagement यानी जुड़ाव और बढ़ेगा। Reels पहले से ही Instagram का एक लोकप्रिय फीचर है और Auto Scroll के आने से इसकी लोकप्रियता में और इजाफा हो सकता है।
जब आप खाना खा रहे हों, किसी काम में व्यस्त हों या आपके हाथ फ्री न हों, तब यह फीचर आपके बहुत काम आ सकता है. बस एक Reel चलाएं और फिर फोन को साइड में रखकर आराम से बाकी Reels का आनंद ले सकते हैं।