चमोली में हरेला पर्व पर चलाया गया पौधरोपण अभियान : उत्तराखण्ड की लोक परंपरा से जुड़ा पर्यावरण पर्व “हरेला” इस वर्ष जनपद चमोली में विशेष रूप से मनाया गया। इस वर्ष की थीम “हरेला त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत चमोली पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना व पुलिस कार्यालय परिसरों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी द्वारा पुलिस कार्यालय, चमोली में स्वयं पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जनपद के सभी थानों, चौकियों एवं पुलिस कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण कर पुलिस कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान में सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।वृक्षारोपण के अंतर्गत मुख्यतः अमरूद, आंवला, नींबू, पीपल, बड़, गुलमोहर एवं औषधीय पौधे लगाए गए। पुलिस लाइन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आरसीएम (घिंघराण) क्षेत्र में भी सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया।
एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि “हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प है। प्रत्येक व्यक्ति यदि हर अवसर पर एक पौधा लगाए, तो हम भावी पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण का उपहार दे सकते हैं।” चमोली पुलिस का यह पर्यावरणीय प्रयास न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करता है।