ManpurVillageLiquorBan : मानपुर गांव में हुआ शराब प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पारित :- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में ग्रामीण स्तर पर शराबबंदी को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में भटवाड़ी तहसील क्षेत्र के मानपुर और धनारी क्षेत्र के फोल्ड गांव में ग्राम सभाओं द्वारा सर्वसम्मति से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। दोनों गांवों ने खुली बैठकों में प्रस्ताव पारित कर स्वयं को नशामुक्त घोषित किया है।
मानपुर गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध
बीते सोमवार को ग्राम प्रधान शंकर प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में मानपुर गांव की खुली ग्राम सभा आयोजित हुई। बैठक में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। ग्राम सभा ने शांति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।
केला खाने के अचूक फायदे
प्रस्ताव के तहत गांव में किसी भी मांगलिक, वैवाहिक या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर रोक लगाई गई है। नियमों के उल्लंघन पर 21 हजार रुपये तक का जुर्माना तय किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कोहली ने बताया कि प्रस्ताव पर सभी ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि नियम तोड़ने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
फोल्ड गांव में 51 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान
वहीं धनारी क्षेत्र के फोल्ड गांव में पंचायत भवन में आयोजित खुली ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सोनपाल रमोला ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी भी मौजूद रहीं। यहां भी शराब से होने वाली सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं पर चिंता जताते हुए ग्राम पंचायत फोल्ड को नशामुक्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
प्रस्ताव के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति पर 51 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी राशि ग्राम पंचायत निधि में जमा की जाएगी। इसके साथ ही नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और ग्राम निगरानी समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया।
उत्तरकाशी के कई गांवों में लागू हो चुकी है शराबबंदी
इससे पहले विकासखंड डुंडा के लोदाड़ा गांव में भी शराबबंदी का फैसला लिया जा चुका है, जहां शादी-विवाह में शराब परोसने पर 51 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। अब मानपुर और फोल्ड गांव के इस फैसले के बाद उत्तरकाशी जिले के कम से कम तीन गांवों में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो चुका है। ग्राम सभाओं ने स्पष्ट किया है कि जुर्माने की राशि गांव के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी।
