राहुल गांधी की सादगी ने जीता बिहारियों का दिल, खाई मैगी, पी चाय, बदले में दिये 1000 रूपए :- कांग्रेसी नेता और सांसद राहुल गांधी ने जब से चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है, तब से राहुल गांधी की लोकप्रियता में खासी वृद्धि देखी जा रही है। राहुल गांधी की तरफ से दिया गया नारा वोट चोर… गद्दी छोड़… हर किसी की जुबां पर है। इसके साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत वोट चोरी का आरोप लगाते हुए गठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा की भी खासी चर्चा हो रही है।
इस वोटर अधिकार यात्रा में इन दिनों राहुल गांधी नये-नये प्रयोग कर रही है। जहां पूर्व में मखाना किसानों से मिलते हुए किसानों के हमदर्द के रूप में राहुल नजर आये थे, वहीं मोटर साईकिल से यात्रा करते हुए आम आदमी की तरह राहुल नजर आये। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सादगी एकबार फिर देखने को मिली, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
राहुल, तेजस्वी समेत पहुंचे कई नेता
कल जब राहुल गांधी अपने महागठबंधन के तमाम नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पप्पू यादव , बीमा भारती, समेत अन्य बड़े नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा रोड शो के दौरान पूर्णिया के गढ़बनैली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क किनारे अपना ढाबा में रुक कर लगभग आधा घंटा विश्राम किया। वहीं उनके इस विश्राम करने के अंदाज को लेकर पूर्णिया के लोगों में अलग-अलग चर्चा देखने को मिल रही है। आनन फानन में सभी दुकानदार कर्मियों ने उन्हें चाय, मैगी, कुरकुरे परोसा और उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
100 के बिल के बदले दिये 1000 रूपए
वहां मौजूद दुकानदारों ने बताया कि उन्हें चाय नाश्ता से उन तमाम लोगों के साथ तकरीबन ₹100 का बिल हुआ था, लेकिन वह ₹1000 दुकानदार को पकड़ाते हुए चलते बने। हालांकि, दुकानदार और मौजूद कारीगर स्टाफ बताते हैं कि उन्हें जीवन में पहली बार किसी बड़े नेता ने गले लगाया है और कंधे पर हाथ देकर उनका हाल-चाल पूछा है उनके इस अंदाज को लेकर राहुल गांधी समेत अन्य आये सभी नेताओं की खूब तारीफ होने लगी है।