बारिश से मचा त्राहिमाम – सरकार के पुख्ता इंतज़ाम :- उत्तराखंड में मौसम की मार ने हाहाकार मचा दिया है और पहाड़ों में लोग लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लगातार कई जिलों में कई दौर की भारी से अत्यंत भारी बारिश ने जन जीवन और सरकार के कामकाज को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
मौसम विज्ञानी के मुताबिक रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले सभी जिलों में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। बीते पूरे हफ्ते पहाड़ से लेकर मैदान तक कई दौर की बारिश देखने को मिली। वहीं सुरक्षा के नज़रिये से लगभग ज्यादातर जिलों में स्कूल भी बंद रखे गए ।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
चमोली जिले की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी
चमोली जिले में बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। बीते सोमवार को जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम ठंडक भरा रहा। शाम तक ठंड बढ़ने से लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए। चमोली जिले के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।
दून में भारी बारिश से संसारी माता का मंदिर ढहा
शहर में कई दौर की भारी बारिश से गजियावाला में बीजापुर बांध के पास स्थित संसारी माता का मंदिर ढह गया। इससे आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ है।
दून में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस दौरान लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। लगातार बारिश होने से दून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.1 और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।