Murti vihin Temples News : मूर्तिविहीन मंदिरों में मूर्ति स्थापना करने का अनुरोध :- कुछ समय पहले उत्तराखंड के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ए.एस.आई के अधीन आने वाले संरक्षित क्षेत्रों की प्रतिषिद्ध दूरी को 100 मीटर से कम कर 30 से 40 मीटर करने का अनुरोध किया है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
वहीं इस पर सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में 100 मीटर के अंतर्गत गांव आ जाते हैं तो इस कानून से गांवों में मकानों का निर्माण नहीं हो पाएगा जिससे भयावह स्थिति बन जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है कि मूर्तिविहीन मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना की जाए और आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से मंदिरों में मंत्रोच्चारण भी करवाया जाना चाहिए।
