SPRudraprayag : SP रुद्रप्रयाग ने जनपद के विवेचकों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी :- एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सभी विवेचकों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
सभी अधिकारी को केस स्टडी सहित हाल में पारित निर्णयों पर विवेचकों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश बताए गए। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पिछले माह आयोजित हुई क्राइम मीटिंग के बिन्दुओं का पालन किये जाने सहित थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचकवार विवेचनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वहीं सभी राजपत्रित अधिकारियों, शाखा, इकाई सहित थाना प्रभारियों कों अधीनस्थ कार्मिकों का वार्षिक मन्तव्य समय से ऑनलाइन भरे जाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही साथ गोष्ठी के दौरान अवैध शराब तस्करी व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों पर हुई कार्यवाही पर संतुष्टि प्रकट करते हुए इसे और गति दिये जाने के निर्देश दिये गये।
आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान, रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग के साथ ही बाहरी व्यक्तियों का नियमित व अनिवार्य सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
