राफ्टिंग पर अस्थायी रोक: हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, इसे देखते हुए गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने अगले आदेश तक राफ्टिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है, अब यह साहसिक गतिविधि 15 सितंबर के बाद ही शुरू की जाएगी। इस वर्ष अब तक करीब 2,64,379 लोगों ने राफ्टिंग का आनंद लिया, जिसमें सबसे अधिक पर्यटक अप्रैल माह में पहुंचे थे, समिति की ओर से प्रतिदिन नदी की स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है। बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के कारण जल का बहाव तेज हो गया और पानी मटमैला हो गया था। बीते सोमवार को प्रशासन ने फूलचट्टी से राफ्टिंग पर रोक लगाई थी, जबकि ब्रह्मपुरी से खारास्रोत तक सीमित रूट पर राफ्टिंग की अनुमति दी गई थी, फूलचट्टी से ऊपर के अन्य बिंदुओं पर पहले ही राफ्टिंग बंद कर दी गई थी, मंगलवार को समिति ने पूरी राफ्टिंग गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि सामान्यत: हर साल 30 जून तक राफ्टिंग सीजन चलता है, लेकिन इस बार जलस्तर अधिक होने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राफ्टिंग को समय से पहले स्थगित करना पड़ा है, प्रशासन की ओर से सभी ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेशों का पालन करें और पर्यटकों को भी इस संबंध में जानकारी दी जाए।