आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में :- देहरादून आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
सड़क चौड़ीकरण की योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमडीडी के वाइस चेयरमैन बंशीधर तिवारी ने बताया कि जहां बाजार को शिफ्ट किया जाना है, वहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
कुछ व्यापारियों को मुआवज़ा राशि दी जाएगी, जबकि कुछ को नई जगह पर दुकानें मिलेंगी। इसके लिए सूची तैयार हो चुकी है और HADCO से मंज़ूरी भी मिल गई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि नई स्थान पर प्लॉट का सीमांकन चल रहा है, जिसके पूरा होते ही सभी प्रभावित व्यापारियों को जगह आवंटित कर दी जाएगी। मुआवज़े का वितरण भी जल्द शुरू होगा। प्रशासन की कोशिश है कि विस्थापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जा सके।