टैटू बनवाने के बाद स्वास्थ्य में हो सकते हैं गंभीर बदलाव, जानिए : आजकल के समय में लोग फैशन और ट्रेंड के चक्कर में अपनी बॉडी पर जगह-जगह टैटू बनवा लेते हैं। अगर आप टैटू बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इससे जुड़ी संभावित स्वास्थ्य बीमारियों के बारे में आपको पता होना चाहिए। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि टैटू बनवाने से कैंसर की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को टैटू बनवाने से पहले इससे होने वाली संभावित बीमारियों के बारें में पता करना चाहिए। इस तरह आप खुले दिमाग से सही फैसला ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
स्किन से जुड़ी समस्याएं
टैटू बनवाने से स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। इस प्रोसेस में सूई का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा में स्याही डाली जाती है। अगर सूई को अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो बैक्टीरिया के कारण संक्रमण हो सकता है। स्किन से जुड़ी समस्याओं के लक्षणों में लालिमा, टैटू वाली जगह पर सूजन और मवाद जैसी समस्याएं शामिल हैं।
खून से जुड़ी समस्याएं
टैटू बनवाने पर इंसान को खून से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। अगर टैटू बनाने वाले एक ही सूई से एक से ज्यादा लोगों के टैटू बनाते हैं, तो खून से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। इस स्थिति में हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है।
एलर्जी की समस्या
कई लोगों को टैटू बनवाने से एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह स्थिति टैटू की स्याही, खास तौर पर लाल, हरे और पीले रंग के पिगमेंट के कारण होती है। इन रंगों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति खुजली, चकत्ते या पपड़ीदार स्किन की समस्या का सामना कर सकता है।
इम्युनिटी पर पड़ता है असर
टैटू बनवाने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी बुरा असर हो सकता है। इस स्याही में मौजूद केमिकल पदार्थों के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। ऐसे में सूजन, ग्रैनुलोमा, छोटी गांठ या उभरे हुए निशान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
टैटू की केमिकल युक्त इंक
बता दें कि कई टैटू की इंक में भारी धातु (जैसे सीसा, पारा और आर्सेनिक) और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन पाए जाते हैं। ये कैंसर को बढ़ाने वाले हानिकारक कंपाउंड होते हैं। ये रसायन त्वचा में जमा हो जाते हैं, जिसका लिम्फ नोड्स पर बुरा प्रभाव हो सकता है।