भारत के नक्शे की है बनावट
शिवालय पार्क की बनावट भारत के नक्शे के आकार में डिजाइन की गई है और यही इस पार्क की खासियत है। नक्शे के अनुसार यहां प्रमुख मंदिर उनके मूल स्थानों पर ही बनाए गए हैं। ताकि श्रद्धालु तीर्थ यात्रा का अनुभव कर सकें। पार्क में तुलसी वन और संजीवनी वन भी बनाया गया है। बच्चों के लिए अलग जोन बनाया है. इसके अलावा पार्क के अंदर फूड कोर्ट और रेस्त्रां भी बनाया है.
कबाड़ से बने 12 ज्योर्तिलिंग
अरैल के शिवालय पार्क में 400 टन कबाड़ से 12 ज्योर्तिलिंग और मंदिरों के प्रतिरूप को बनाया गया है। भारत के मानचित्र के आकार में कबाड़ से बनाए गए मंदिरों का प्रतिरूप देखकर मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की। पार्क से होने वाली कमाई का 50 फीसदी हिस्सा नगर निगम लेगा। पार्क का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर होगा। शिवालय पार्क न केवल महाकुंभ की आस्था का प्रतीक भी है और भारतीय संस्कृति, कला और प्रकृति का अद्वितीय संगम होगा। यह स्थल देशभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आध्यात्मिकता और मनोरंजन का अनूठा अनुभव देगा। प्रयागराज के अरैल तट पर यह पार्क भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को पेश करता एक शानदार तोहफा है।