त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कानून व्यवस्था पर कहा सुधार की है जरूर :- हरिद्वार से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस वक्त जो हालात उत्तराखंड के हैं उनमें सुधार की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने आगाह करते हुए मौजूदा सरकार से कहा कि किसी भी हालत में भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब नहीं होनी चाहिए जो लोग भी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश करेंगे हम उन्हें बार-बार चेताएंगे यह हमारा फर्ज है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जिस तरह के हालात इस टाइम है और पुलिस कुछ मामलों में 8 महीने से और कुछ मामलों में दो-दो महीना से प्राथमिक रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है यह वाकई में गंभीर चिंता और अफसोस का विषय है।
उन्होंने स्पष्ट किया की जनता ने बीजेपी को भरोसा करके 47 विधायक दिए और पांच सांसद जीता कर दिए तो हमें हर हाल में जनता का भरोसा बरकरार रखना होगा।
