निवेश सम्मेलन से बढ़ा उत्तराखंड का आत्मविश्वास :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में आयोजित निवेश सम्मेलन ने प्रदेश के आत्मविश्वास को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, जबकि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन की सफलता को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम मानते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रेरणा से राज्य एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग तक पहुंच सका है।
गृह मंत्री की मौजूदगी में हुई ग्राउंडिंग सेरेमनी ने प्रदेश के विकास प्रयासों को और अधिक मजबूती दी है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने राज्य के लिए जरूरी योजनाओं को स्वीकृति देकर उत्तराखंड के विकास की गति को तेज किया है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है और सरकार दिन-रात मेहनत कर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है।